मोतिहारी, नवम्बर 8 -- पीपराकोठी। एनएच पर जीवधारा के समीप ट्रक की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान हो गई। युवक की पहचान पीपरा थाने के बैरिया बंजरिया के रामानुज गिरी का पुत्र सोनू कुमार (34) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बाइक से मोतिहारी जा रहा था। तभी सामने से तीव्र गति से आ रहा ट्रक उसे ठोकर मार कर फरार हो गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...