समस्तीपुर, जून 12 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के बासुदेवपुर भुट्टा चौक के समीप मंगलवार की देर रात कल्याणपुर की ओर से समस्तीपुर की ओर जा रही ट्रक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान दरभंगा के हायाघाट के मो. हामिद के पुत्र मो. सिद्धू(35) के रूप में हुई। युवक दुकान से मिठाई खरीद कर भुट्टा चौक के समीप ही अपने ससुराल जा रहा था कि वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क को भुट्टा चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। करीब घंटा भर तक सड़क जाम रही फिर सड़क जाम की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुल...