मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के पास रविवार रात सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को ले जा रही डायल 112 गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सवार सिपाही की मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पुलिस की गाड़ी को 200 मीटर घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। जिला मेरठ के परीक्षित गढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन गुप्ता अपने साथी परवेज खान त्यागी के साथ रविवार रात गाड़ी से गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रहे थे। रविवार रात को 12:30 बजे जब वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में अमित मोहत गुप्ता और परवेज खान त्यागी घायल हो ...