आगरा, अक्टूबर 4 -- सहावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बाइक सवार एक युवक को ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव मस्तीपुर निवासी 21 वर्षीय मोहित पुत्र आराम सिंह शुक्रवार की शाम बाइक से कासगंज से अपने घर लौट रहा था। करीब तीन बजे सहावर क्षेत्र में चांडी रोड पर प्रतापपुर गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...