बरेली, अक्टूबर 24 -- बहेड़ी/देवरनियां। ट्रक की टक्कर से भाई दूज मनाकर बाइक से दामाद के साथ मायके से घर लौट रही महिला और उसके नवासे की मौत मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा दामाद घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवरनियां थाना क्षेत्र के पिपरा नानकार की रहने वाली 50 वर्षीय महिला मुन्नी देवी पत्नी रतनलाल अपने दामाद कंधई लाल निवासी डंडिया नगला के साथ बाइक से अपने मायके पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव रमपुरा से भाई दूज मनाकर घर लौट रही थीं। बाइक पर 10 वर्षीय नवासा शिवम पुत्र कंधई लाल भी सवार था। रिछा जहानाबाद मार्ग पर पिपरा नानकार के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला मुन्नी देवी और उसके नवासे शिवम की मौत हो गई। दोनों की मौत से दोनों ...