रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रक की टक्कर से सातवीं का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र साइकिल से स्कूल जा रहा था। हादसे में उसकी साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय युवराज पुत्र धर्मेंद्र निवासी वार्ड नंबर एक, गंगापुर मार्ग एक निजी स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। वह रोज की तरह मंगलवार को साइकिल से स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वह तीनपानी डाम के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। युवराज साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्र को नजदीकी चिकित्सालय पहुंचा...