मेरठ, सितम्बर 24 -- गगोल रोड स्थित अछरोंडा मोड़ पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार का पैर कुचल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। इसी दौरान चालक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर है। घायल की पहचान हरकिशोर पुत्र रुदल, निवासी इंद्रापुरम कॉलोनी के रूप में हुई है। वह देवश्री कंपनी में ड्यूटी कर घर लौट रहा था। हादसे के बाद गगोल रोड पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...