बदायूं, मार्च 6 -- धर्म कांटे के बाहर सड़क किनारे खड़े गल्ला व्यापारी ट्रक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक सहित चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल व्यापारी के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला नझियाई के रहने वाले गल्ला व्यापारी देव कुमार गुप्ता मंडी समिति के सामने हाइवे किनारे धर्म कांटे के सामने खड़े थे। कछला की ओर आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को चालक सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायल का बरेली निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...