कौशाम्बी, जून 3 -- फतेहपुर जिले के रजपालपुर गांव के समीप मंगलवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। इनमें से एक ने मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के जाम निवासी 28 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामलाल की रिश्तेदारी करारी इलाके के पंवारा गांव में है। सोमवार की पंवारा में रिश्तेदार के यहां किसी की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रमोद अपने साथी प्रभुदयाल के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से पंवारा जा रहा था। फतेहपुर के रजपालपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की...