बलिया, नवम्बर 9 -- बलिया। बहन के ससुराल से वापस लौट रहे युवक की शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। हादसे में उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। नगरा थाना क्षेत्र के गजियापुर श्रीप्रकाश अपने दोस्त गांव के ही सोनू के साथ बहन के यहां सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकियां गया था। देर शाम बाइक से दोनों वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच लखनापार चट्टी के पास सामने से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाइक चला रहे श्रीप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सोनू गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में मृतक के पिता रामाश्रय राजभर की तहर...