सुल्तानपुर, मई 2 -- बल्दीराय संवाददाता। थाना क्षेत्र के हलियापुर कुड़वार मार्ग पर इब्राहिमपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायल युवक चंद्रप्रकाश पुत्र राजेश कुमार थाना क्षेत्र के सफलपुर गांव का और अमित वर्मा पुत्र जगप्रसाद वल्दीराय थाने के निसासिन गांव का रहने वाला है। दोनों बाइक से कोचिंग गए थे। वापस लौटने के दौरान वल्दीराय के पारा गांव के पास मौरंग लदे ट्रक ने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा। वल्दिराय पुलिस ने ट्रक व कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...