मथुरा, नवम्बर 18 -- फरह। थाना अंतर्गत हाईवे पर कुरकंदा के समीप रोड किनारे खड़ी महिला की ट्रक की टक्कर से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। सोमवार को कालिंदी कुंजकालोनी, रांची बांगर, टाउनशिप, रिफाइनरी निवासी गुड़िया (40) वाहन के इंतजार में गांव कुरकंदा के समीप सड़क किनारे खड़ी थी। बताते हैं कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए महिला को टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...