प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना निवासी राम आसरे वर्मा का बेटा प्रदीप कुमार वर्मा मध्य प्रदेश प्रांत में ट्रक चलाता है, वाराणसी में ट्रक का सामान खाली कर मध्य प्रदेश के लिए समान लादकर जौनपुर होते हुए अपने घर गुरुवार रात एक बजे अमसौना जा रहा था। पट्टी-प्रतापगढ़ सड़क के उत्तर तरफ करमाही गांव का गेट की ऊंचाई को समझ नहीं पाया तथा ट्रक उसी रास्ते से निकालने लगा, किन्तु ट्रक की टक्कर से गेट और बगल में लगा 11 हजार बिजली का पोल टूट कर नीचे गिर गया, शॉर्ट सर्किट से आग निकलने लगी। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया। पोल टूटने से बाधित हुई आपूर्ति सुबह नौ बजे बहाल हो पाई। चौकी प्रभारी दीवानगंज दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात एक बजे अमसौना निवासी प्रदीप कुमार ट्रक लेकर घर जा रहा था। ट्रक...