हापुड़, जनवरी 15 -- सिंभावली के गांव धनपुरा निवासी विवेक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपने परिवार के साथ कार से सवार होकर गजरौला से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गंगा नगरी ब्रजघाट पर पहुंचे तो पीछे से आए ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। इसको लेकर उन्होंने उसको रोका तो आरोपी उनकी गाड़ी को दोबारा से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से परिवार के लोग बाल बाल बच गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...