कन्नौज, अक्टूबर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सकरावा थानांतर्गत ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। बाइक सवार युवक दिल्ली से बिहार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक युवक किसी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का पत्रकार था। बिहार के मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरनाकांठी गांव निवासी अभिषेक ठाकुर पुत्र राकेश ठाकुर दिल्ली में रहकर किसी निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल में काम करता था। बिहार में चल रहे चुनाव को लेकर वह बाइक से अपने एक साथी के साथ दिल्ली से बिहार जा रहा था। जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सकरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत किलोमीटर 142 पर पहुंचा, तभी उनकी बाइक में किसी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक दूर जा गिरी और बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सडक़ पर जा गिरे। सूचना मिल...