लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- निघासन, संवाददाता। सोमवार शाम बाइक पर पति के साथ जा रही एक महिला की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। यह ट्रक बेलरायां चीनी मिल में गन्ना उलझकर वापस सेंटर पर गन्ना ढोने जा रहा था। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तिकुनियां कोतवाली के सिसवारी गांव की रामजती सोमवार शाम अपने पति रामफल के साथ बाइक पर सवार होकर पढ़ुआ थाने के गांव पड़ुखिया जा रही थी। निघासन-ढखेरवा रोड पर प्रीतमपुरवा मोड़ के पास बेलरायां चीनी मिल में गन्ना उलझकर वापस आ रही ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी रामजती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे रामफल को भी हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से थोड़ा आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ...