प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- पट्टी क्षेत्र के पट्टी ढकवा मुख्य मार्ग के पचौरी मोड़ पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे पट्टी सीएचसी ले जाया गया। उधर, चालक ट्रक लेकर भाग निकला। उदईशाहपुर निवासी 20 वर्षीय नीरज पुत्र बिहारी लाल, 19 वर्षीय राज पुत्र विनोद अपनी 20 वर्षीय बहन रेशमा को बाइक से बीए की परीक्षा दिलाने पट्टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ले जा रहे थे। पचौरी मोड़ पर पट्टी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सभी सड़क पर गिर पड़े। जिससे तीनों को गंभीर चोटे आई। एक का दाहिना पैर टूट गया। सूचना पर पट्टी कोतवाली के सदहा चौकी इंचार्ज अतुल कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ तत्काल पहुंचे। घायलों को पट्टी सीएचसी उपचार के लिए भेजवाया। ...