मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार बस स्टापेज के पास ट्रक व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस ने मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। छपार क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी 55 वर्षीय यूनुस किसी काम से बाइक द्वारा कस्बा छपार में आया था। जब यूनुस हाईवे पर कालू कॉलोनी के पास पहुंचा, तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई, जिस कारण बाइक व बाइक सवार ट्रक के साथ लगभग 40 फीट तक घसीटता रहा। लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका। काफी दूर तक बाइक सवार ट्रक के साथ घसीटने के कारण उसके शरीर से एक पैर व एक हाथ और अन्य शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस भयानक नजारे को देखकर प्रत्यक्षदर्...