फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- धाता। फतेहपुर-हिनौता मार्ग पर बम्हरौली स्थित पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवा कर घर लौट रहे बाइक सवार दुकानदार को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे सीएसची पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने घायल को मृत घोषित किया। हादसे की खबर से उसके घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। धाता थाने के अजरौली गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार रैदास बम्हरौली बाजार में अंडे की दुकान चलाता है। मंगलवार दोपहर वह पेट्रोल पंप से ईधन डलवाने के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप से निकला, तभी बेकाबू ट्रक बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी सांसे टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। ट...