संभल, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार को बहजोई-बबराला के बीच गांव पाठकपुर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार ताऊ-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने थाना धनारी क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी शामिन व उसके ताऊ नूर मोहम्मद को सीएचसी बहजोई पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों के मुताबिक वह दवा लेने बाइक से छपरा गांव जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...