पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- बीसलपुर। बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर अपनी बाइक से गांव जा रहे ग्रामीण की बाइक में एक ट्रक चालक द्वारा टक्कर मार देने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिघौना निवासी शिवम अपनी बाइक से अपने निजी काम से बीसलपुर आया था। वह काम निपटाने के बाद अपने गांव बाइक द्वारा वापस जा रहा था। उसकी बाइक जैसे ही चीनी मिल के कुछ आगे पहुंची। वैसे ही शाहजहांपुर की ओर से लापरवाही से चला कर ला रहे एक ट्रक चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह मार्ग के किनारे खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही...