हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसका एक पैर घुटने के नीचे से चकनाचूर हो गया, जबकि हाथ की एक उंगली भी टूट गई। इन्द्रलोक कॉलोनी निवासी विवेक कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई विनय तिवारी मंगलवार सुबह बाइक से सिडकुल से आ रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...