वाराणसी, नवम्बर 1 -- कछवांरोड, संवाद। बिहड़ा पावर हाउस (मिर्जामुराद) स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथ जा रही किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चालक ट्रक लेकर वाराणसी की ओर भाग निकला। किशोरी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी (मानापुर) निवासी 26 वर्षीय शिवशंकर राय भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के सर्बतखानी गांव से छतेरी (मानापुर) के दुर्जन बिन्द की 17 वर्षीय पुत्री मोना को लेकर बाइक से वापस घर आ रहा था। बिहड़ा ओवरब्रिज पर पहुंचा, तभी औराई की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मिर्जामुराद थाने के कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश प्रसाद पटेल पहुंचे। उन्हें एम्बुले...