बरेली, दिसम्बर 12 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। मीरगंज से दवाई लेने बरेली आ रहे बाइक सवार युवकों को बड़ा बाईपास पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल भिजवाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। यह हादसा बड़ा बाईपास पर सीबीगंज के गांव परधौली के पास दोपहर करीब एक बजे हुआ। मीरगंज के गांव सिधौंली निवासी मुस्कान उर्फ नूरुद्दीन अपने दोस्त समीर के साथ बाइक से दवाई लेने बरेली आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बड़ा बाईपास पर परधौली स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुस्कान उर्फ नूरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई और समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल...