बिजनौर, अक्टूबर 29 -- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी भेजा। घायल को अस्पताल भेजा गया। गांव हाफिजाबाद निवासी सुरेश(52वर्ष) पुत्र नन्नू व सुभाष(38वर्ष) पुत्र कृपाल बुधवार को किसी कार्य से शेरकोट आए थे। कार्य निपटाने के बाद दोनों अपनी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वह गांव गांवड़ी के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुभाष गंभीर रूप से घायल गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र ...