प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 9 -- सुवंसा। फतनपुर थाना क्षेत्र की सुवंसा बाजार में में ट्रक की टक्कर से जौनपुर से लौट रहे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार गांव निवासी 40 वर्षीय राजीव मिश्र रविवार को जौनपुर गए थे। देररात बाइक से घर लौट रहे थे। सुवंसा बाजार में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गौरा सीएससी ले गई लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर परिजन भी रात में मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...