पूर्णिया, जून 15 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। शनिवार की सुबह सहुरिया-बेलतरी पक्की सड़क पर हाहानाला पुल के निकट सड़क हादसे में बाइक चालक 15 वर्षीय लक्ष्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार आठ वर्षीय पंकज कुमार और दस वर्षीय विकास कुमार घायल हो गया। इसमें पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर करीब छह घंटे तक आवागमन ठप रखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों बच्चे अपने गांव से दूध देने डेयरी सेन्टर जा रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा जिले के मठाही गांव की ओर से ईंट लेकर आ रहे दो तेज रफ्तार ट्रकों ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लक्ष्य कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गय...