मुरादाबाद, फरवरी 1 -- मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर से फार्मकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना मझोला के मानपुर नारायणपुर निवासी चंद्रपाल सिंह(59) लकड़ी स्थित फर्म में काम करते थे। परिवारमे पत्नी, पांच बेटी और एक बेटा है। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे चंद्रपाल साइकिल से फर्म में ड्यूटी करने जा रहे थे। रास्ते मे लकड़ी मिनी बाईपास पर चौहानों वाली मिलक के पास ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में चंद्रपाल गंभीर घायल हो गए। आननफानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मझोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। चंद्रपाल की मौत के बाद से परिवार मेंकोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...