मथुरा, सितम्बर 28 -- मथरा। थाना हाइवे अंतर्गत मंडी समिति परिसर में रविवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से पल्लेदारी करने वाले व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रविवार दोपहर मंडी परिसर में ट्रक चालक मौसमी लेकर पहुंचा था। बताते हैं कि पल्लेदार नंदकिशोर (40) निवासी महौली, हाइवे काम कर रहा था, तभी ट्रक चालक ने अचानक ट्रक पीछे मोड़ दिया। इसके चलते ट्रक की चपेट में आने से नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार को लेकर गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर तमिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

ह...