औरैया, नवम्बर 11 -- शहर के नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंडी समिति के सामने ट्रक की टक्कर से एक ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो को सीधा किया और एंबुलेंस की मदद से सभी छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। छात्रों का इलाज अस्पताल में जारी है, और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तिलक इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के बाद ग्राम बखरिया पुरवा निवासी गंगा चरण का 16 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह, शशि बिंदु का 16 वर्षीय पुत्र नवल किशोर, राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, उदय नारायण का 16 वर्षीय पुत्र अमरेश सिंह, अंगद सिंह का 15 वर्षीय पुत्र नैतिक, ग्राम सैनपुर निवासी विमल शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र ऋषि शर्मा, ग्राम ज...