औरैया, नवम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर 23 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्यांश दुबे पुत्र संदीप दुबे अपनी मोटरसाइकिल से सुधांशु पुत्र सुशील कुमार के साथ औरैया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आया ट्रक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार गया, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। करीब एक घंटे बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली औरैया में तहरीर देकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने ब...