सीतापुर, अगस्त 30 -- झरेखापुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बडागांव निवासी अशरफ शुक्रवार को अपनी दो भैंसों को चराने खेंतो की तरफ ले जा रहे थे। रास्ते में गांव के पास ही सीतापुर-लखीमपुर स्टेट हाइवे पर सीतापुर की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी, जिसमें दोनो भैंसों की मौके पर मौत हो गई। मौके भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। मौके पर पुलिस ने तत्परता दिखायी और चालक को हिरासत मे ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...