रायबरेली, मई 19 -- ऊंचाहार। सोमवार की दोपहर बड़ापुरवा मजरे रोहनिया गांव निवासी अभिषेक पुत्र रामप्रकाश और रत्नेश पुत्र अशोक उमरन बाजार से दवा लेकर एक ही बाइक से घर वापस जाते समय मसौदाबाद गांव के पास मोड़ पर सलोन की तरफ से ऊंचाहार की तरफ जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक सवार दोनों युवक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रोहनिया में भर्ती कराया है। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनवर खान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...