लखनऊ, अप्रैल 25 -- एलडीए कॉलोनी टिकैतराय तालाब के पास सवित्री सदन के सामने चौराहे पर एक ट्रक ने तड़के एलटी लाइन का तार तोड़ दिया। इस दौरान टूट कर सड़क पर गिरे तार में करंट दौड़ता रहा। सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोगों ने जब टूटा तार देखा तो बिजली विभाग को खबर दी। तब वहां से शटडाउन लिया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। दोपहर 12 बजे मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल की गई। सवित्री सदन के सामने शुक्रवार को तड़के किसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने चौराहे पर गुजर रही एलटी लाइन को तोड़ दिया। बताते हैं कि घंटों टूटा तार सड़क पर पड़ा रहा और उसमें करंट आता रहा। गनीमत रहा कि टूटे तार की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शटडाउन लेने के बाद विभाग की टीम ने आधे घंटे में तार को जोड़कर बिजली चालू कर दी, लेकिन फेज टू से बिजली चालू नहीं ह...