बिजनौर, दिसम्बर 12 -- सुजातपुर टिक्कर निवासी तुदमन यादव के पुत्र अतिश यादव ने रिपार्ट दर्ज करवाई। बताया कि 26 नवंबर को उसके पिता तुदमन यादव अपने ट्रैक्टर को लेकर खेत पर जाते समय मुख्य सड़क के किनारे रहिसुद्दीन के घर के पास किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसके पिता तुदमन यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सहायता से उनको बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो अभी भी गंभीर स्थिति में उपचाराधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...