उन्नाव, दिसम्बर 31 -- औरास, संवाददाता। औरास कस्बा के औरास संडीला मार्ग पर बुधवार शाम सेवा अस्पताल के पास औरास से संडीला जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर दो खंडों में अलग होकर ट्राली सहित पलट गया। ट्रैक्टर के पिछले पहिए का एक टायर भी फट गया। उधर, ट्रक का दाहिना हिस्सा भी डैमेज हो गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। हादसे में दोनों वाहन के चालक बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने पर बैठाया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...