सहारनपुर, नवम्बर 6 -- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग जाने से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। ट्रक को छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव सोना अर्जुनपुर निवासी करीब 38 वर्षीय अजीत पुत्र धर्मपाल लकड़ी का ठेकेदार था। बुधवार रात वह खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नानौता से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नानौता सहारनपुर रोड पर दरियापुर मोड़ के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और मौके पर ही अजीत कुमार की मौत हो गई। जबकि आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी ने बताया कि शव ...