रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- रुद्रपुर। इंद्रा चौक पर रविवार सुबह एक ट्रक ने यात्रियों से भरे टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो सड़क पर पलट गया और चालक समेत कुछ लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ग्राम बागवाला निवासी चेतराम पुत्र सोहनलाल अपने टेम्पो में सवारियों को लेकर किच्छा रोड से इंदिरा चौक की ओर लेकर आ रहा था। इसी बीच ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। हादस में चालक समेत कुछ लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला निरेश निवासी रम्पुरा गंभीर रूप से घायल हुई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि हादसे में लोगों को हल्की चोटें आई हैं और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...