फतेहपुर, नवम्बर 21 -- धाता। क्षेत्र के हिनौता मार्ग स्थित बम्हरौली गांव में एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बिजली के पोल टूट गए। जिससे करीब 30 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई, देर रात पोल टूटने के बाद आपूर्ति को 24 घंटे बीतने के बावजूद दुरुस्त नहीं किया जा सका जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियां उठानी पड़ी। बम्हरौली गांव में हिनौता की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों से जा टकराया। जिससे बिजली के पांच पोल क्षतिग्रस्त हो गए। नतीजतन गांव के करीब तीस घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीण राजकरन, राजेश, दिनेश आदि ने बताया कि मामले की जानकारी बिजली विभाग को देने के बावजूद अब तक सुधार नहीं कराया जा सका। जिससे आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के साथ ही पीने के पानी की समस्याओं का...