लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला सिकन्दबाद रोड पर ग्राम निजामपुर के पास रविवार देर रात ट्रक की टक्कर से अल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार पिता पुत्र घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नंगापुर निवासी 35 वर्षीय शिवम मिश्रा अपने 6 वर्षीय बेटे हर्ष को लेकर कार से गोला जा रहे थे। देर रात हैदराबाद थाना क्षेत्र में ही वह जैसे ही गोला सिकंद्राबाद रोड पर निजामपुर गांव के निकट पहुंचे कि तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मय वाहन भगा निकला। राहगीरों और ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे शिवम मिश्रा और उनके बेटे हर्ष को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लि...