बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं,संवाददाता। बदायूं-बिजनौर हाईवे पर स्थित गांव बहेड़ी में लगा बिजली का खंभा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से टूट गया। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के टूटने से वाहनों का आवागमन बाधित रहा। खंभा टूटते ही गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे किनारे लगे बिजली के खंभे में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया और तार टूटकर जमीन पर गिर गए। सड़क पर खंभा गिरते ही कई घंटे हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विद्युत कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने खंभे को हटाया। तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि खंभा टूटने से गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। महिलाओं को अपने दिनचर्य...