कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- कोखराज, हिन्दुस्तान संवाद। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव की संजना देवी पुत्री अरुन कुमार चमरूपुर स्थित निजी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। शनिवार की दोपहर छुट्टी के बाद साइकिल लेकर स्कूल से घर लौट रही थी। कोखराज चौराहा के समीप पीछे से आए ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को वाहन समेत पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...