फिरोजाबाद, जनवरी 31 -- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाना लाइन पार क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से साइकिल पर सवार चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना दक्षिण के बिहारीपुर लालऊ निवासी 55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र छदामीलाल जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। वह गुरुवार पूर्वाहन करीब 11 बजे साइकिल पर सवार होकर अपने पुत्र को खाना देने के लिए थाना लाइन पार के ढोलपुरा रोड स्थित पारस ग्लास जा रहा था। वह मीरा चौराहे के समीप पहुंचा ही था तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह ट्रक नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...