फतेहपुर, मई 11 -- थरियांव। क्षेत्र के मलांव मार्ग पर रविवार की सुबह एक ट्रक के बैक करते समय पेड में टक्कर लग गई। जिससे पेड़ के मार्ग पर गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया। गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने से सामने स्थित आवास के लोग बाल-बाल बच गए। वहीं दो घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाए जाने के बाद आवागमन बहाल हो सका। शिवपुरी मजरे रामपुर थरियांव निवासी राजेश कुमार ट्रक चालक है वह दिल्ली से माल लोड कर कोलकाता जा रहा था। लेकिन इस बीच गांव में ट्रक खड़ा कर वह घर के काम निपटाने लगा। जिसके बाद ट्रक को ले जाने के लिए वह बैक कर रहा था। तभी पीपल के भारी भरकम पेड़ से ट्रक टकरा गया। जिसके फल स्वरूप पीपल का पेड़ सामने बने आवास पर गिर गया इस दौरान आवास के सामने बैठे लोगो ने किसी प्रकार भागकर खुद को बचाया। लेकिन गांव के मुख्य मार्ग का आवागमन बंद हो गया। पेड़ गिरने के...