गोरखपुर, अप्रैल 18 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रासिंग पर शुक्रवार की शाम करीब 5.30 बजे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास लक्ष्मीपुर टोला निवासी महेंद्र सिंह शुक्रवार की शाम को अपनी कार लेकर सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार कर रहे थे, उसी दौरान कसया की तरफ जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमे कार क्षतिग्रस्त हो गई। फोरलेन पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा। कार में दो लोग सवार थे। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को किनारे कराया उसके बाद आवागमन बहाल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...