गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सोमवार देर रात हाईवा की टक्कर से कार सवार इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मुंबई निवासी 24 वर्षीय प्रह्लाद शंकर वर्मा पेशे से इंजीनियर थे। वह गुरुग्राम में रहकर निजी कंपनी में काम कर रहे थे। सोमवार देर रात साढ़े 11 बजे हीरो होंडा चौक के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रह्लाद शंकर वर्मा के शव को बाहर निकाला। सदर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हाईवा के चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद चालक मौके पर हाईवा को छो...