लखनऊ, अगस्त 28 -- गोसाईंगंज। सुलतानपुर रोड पर गोसाईंगंज के रहमतनगर में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। सुलतानपुर रोड पर गुरुवार को रहमतनगर कट पर पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार पलट गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार सवार तीनों घायलों को सीएचसी गोसाईगंज भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने अमेठी के जगदीशपुर निवासी मुकेश कुमार मौर्या को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से अनिल कुमार मौर्या व रामतीर्थ को एपेक्स ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक तीनों लोग रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए लखनऊ आये थे। वापस अमेठी लौटते वक्त हादसा हो गया। तहरीर क...