सुल्तानपुर, मई 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। आ रिफ पुत्र अमजद, निवासी सोराब होलागढ़ मोड़, प्रयागराज, ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई आमिर (32) अपने कार से रीवा से अकबरपुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे इनायतपुर पास ट्रक ने तेज व लापरवाही से टक्कर मार दी। इस हादसे में आमिर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को घटना की सूचना फोन के माध्यम से मिली, जिसके बाद बिना समय गंवाए घायल को प्रयागराज ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरिफ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...