बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। मगर राहगीर मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इज्जतनगर के गांव नगरिया कलां में रहने वाले अली हसन टाइल-पत्थर लगाने का काम करते हैं। परिवार वालों ने बताया कि गुरुवार दोपहर अली हसन कस्बा सेंथल में मेला देखने जा रहे थे। जब वह नैनीताल रोड पर बिलवा पुल के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह बाइक से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में उनका एक पैर कटकर अलग हो गया और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन वे लोग मदद के बजाय वीडियो बनाने लगे। सू...