बदायूं, दिसम्बर 14 -- मूसाझाग, संवाददाता। ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया, जबकि ऑटो में सवार अन्य लोग भी मौके से चले गए। हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र के बदायूं-दातागंज रोड पर मुसाख से पहले हुआ। कोतवाली व नगर दातागंज के रोडवेज बस स्टैंड के पास के रहने वाले रजत गुप्ता 20 वर्ष पुत्र दिनेश चंद्र गुप्ता अपने मोहल्ले के ही संजय गुप्ता 18 वर्ष पुत्र पंकज गुप्ता के साथ बदायूं से ऑटो में बैठकर दातागंज जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो मूसाझाग से पहले पहुंचा, तभी ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसमें ऑटो में बैठे अन्य लोग कूद गए, जबकि रजत फंस गया, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची...